कैरियर काउंसिलिंग योजना मार्गदर्शन देने हेतु गेस्‍ट पैनल के लिए आवेदन आमंत्रित!

Application invited for guest panel to guide career counseling scheme!
कैरियर काउंसिलिंग योजना मार्गदर्शन देने हेतु गेस्‍ट पैनल के लिए आवेदन आमंत्रित!
कैरियर काउंसिलिंग कैरियर काउंसिलिंग योजना मार्गदर्शन देने हेतु गेस्‍ट पैनल के लिए आवेदन आमंत्रित!

डिजिटल डेस्क | नीमच जिला रोजगार कार्यालय नीमच में शासन की कैरियर काउंसिलिंग योजना अंतर्गत मार्गदर्शन देने हेतु विषय विशेषज्ञों के गेस्ट पैनल के गठन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गये है। नामांकित काउंसलरो को समय समय पर हितग्राहियों की काउंसिलिंग करने आंमत्रित किया जाएगा एवं निर्धारित मानदेय दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक 01 नवम्बर 2021 तक अपने आवेदन जिला रोजगार कार्यालय नीमच में जमा कर सकते है।

मनोवैज्ञानिक काउंसलर हेतु अनिवार्य योग्यता साइकोलाजी में स्कोनोत्तर डिग्री या पीजी डिप्लोमा एवं इन्फार्मेशन काउंसलर हेतु योग्यता कैरियर मार्गदर्शन के क्षेत्र में अनुभव सहित किसी भी स्ट्रीम में डिग्री,डिप्लोमा,पीजी डिग्री होना चाहिए। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र हेतु कार्यालययीन समय में जिला रोजगार कार्यालय नीमच से सम्‍पर्क कर सकते है।

Created On :   30 Oct 2021 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story