- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बेतुल
- /
- औद्योगिक भूखंडों के ई-नीलामी से...
औद्योगिक भूखंडों के ई-नीलामी से आवंटन हेतु आवेदन आमंत्रित!
डिजिटल डेस्क | बैतूल जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधीन औद्योगिक क्षेत्र कोसमी बैतूल में नवीन औद्योगिक ईकाई की स्थापनार्थ उपलब्ध औद्योगिक क्षेत्र कोसमी में रिक्त भूखंड क्रमांक 85 हेतु ई-नीलामी के माध्यम से आवंटित किया जाना है, जिसकी प्रक्रिया 06 अगस्त 2021 से http://mptenders.gov.in/ पोर्टल पर प्रारंभ होगी। भूखण्ड हेतु ई-नीलामी की प्रमुख शर्तें इस प्रकार हैं- भूखंडों का आवंटन मध्यप्रदेश एमएसएमई औद्योगिक भूमि तथा भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2021 के तहत किया जाएगा। प्रत्येक भूखण्ड हेतु आवेदन शुल्क 5000 रुपए होगा एवं जीएसटी राशि पृथक से देय होगी। आवेदन शुल्क वापसी योग्य नहीं है। आवेदन शुल्क के अतिरिक्त आवेदित भूमि हेतु आवेदन दिनांक को प्रचलित प्रब्याजी की 25 प्रतिशत अग्रिम राशि ऑनलाइन जमा करानी होगी, जो आवंटन के समय समायोजन योग्य होगी।
नीलामी के लिए बेस प्राइज भूखंड की प्रब्याजी तथा विकास शुल्क का योग होगा। ई-नीलामी में भाग लेने हेतु क्लास-3 डिजिटल सिग्नेचर होना आवश्यक है। नियम, प्रक्रिया एवं भू-खण्डों आदि की विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट mpmsme.gov.in से भी प्राप्त की जा सकती है। मध्यप्रदेश औद्योगिक भूमि तथा भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2021 के नियम औद्योगिक क्षेत्रों में आवंटन हेतु प्रतिबंधित गतिविधियों के आवेदन अमान्य माने जाएंगे।
Created On :   4 Aug 2021 4:17 PM IST