कोविड के तहत आयुष चिकित्‍सक, स्‍टाफ नर्स आ‍दि पदों पर-अस्‍थाई नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित!

Applications invited for temporary appointment under AYUSH Medical, Staff Nurse etc. under covid!
कोविड के तहत आयुष चिकित्‍सक, स्‍टाफ नर्स आ‍दि पदों पर-अस्‍थाई नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित!
कोविड के तहत आयुष चिकित्‍सक, स्‍टाफ नर्स आ‍दि पदों पर-अस्‍थाई नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित!

डिजिटल डेस्क | नीमच जिले में कोविड 19 की रोकथाम ओर उपचार के लिये अस्थाई चिकित्सा स्टाफ की नियुक्ति की जाना है। आयुष चिकित्सा अधिकारी,स्टाफ नर्स महिला एवं पुरुष,लेब टेक्नीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर, वार्ड बॉय,निर्धारित प्रारूप मेंआवेदन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला नीमच में कार्यालयीन समय में जमा कराएं। आयुष अधिकारी के लिए निर्धारित योग्यता बी.ए.एम्.एस,बी.यु.एम्.एस,बी.एच.एम्.एस डिग्री मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से एवं म.प्र.आयुर्वेद तथा यूनानी चिकित्सा पद्दति एवं प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड में जीवित पंजीयन होना आवश्यक है।

स्टाफ नर्स हेतु निर्धारित योग्यता नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त एवं म.प्र.कोंसिल में जीवित पंजीयन होना आवश्यक है।अन्य पदों के लिए शासन द्वारा निर्धारित योग्यतानुसार अस्थाई नियुक्ति दी जायेगी।

यह सेवाए पूर्णतःरूप से अस्थाई होगी एवं आकस्मिक सेवाओ के रूप में कोविड- 19 के नियंत्रण हेतु ली जा रही है।

आवेदक अपने आवेदन के साथ समस्त दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित छांयाप्रति कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला नीमच में जमा करावें।

Created On :   29 April 2021 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story