- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- प्रधानमंत्री मतस्य सम्पदा योजना के...
प्रधानमंत्री मतस्य सम्पदा योजना के तहत आवेदन आमंत्रित!
डिजिटल डेस्क | नीमच जिले में मत्स्य पालन से जुडे किसानों तथा मछली पालन से जुडने के इच्छुक व्यक्त्यिो के लिए मत्स्य विभाग भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना क्रियांवित की जा रही हैं ।
इस योजना मे मत्स्य बीज उत्पादन के लिए बीज उत्पादन हेचरी की स्थापना, मत्स्य बीज संवर्धन के लिए नवीन पोखर नर्सरी का निर्माण, नवीन तालाब का निर्माण, मिश्रित मत्स्य पालन, पंगेशियस तिलापिया मछली पालन के लिए इन्पुट्स की व्यवस्था, जलाशय में मत्स्य अंगुलिकाओं का संचयन, रंगीन मछलियो की ब्रीडींग एवं रिेयरिंग के लिए इकाई की स्थापना पुर्नसंचारी जल कृषि प्रणाली (आर.ए.एस.) की स्थापना, बायोफलाक की स्थापना, आइस बॉक्स युक्त मोटर साईकिल मछली बिक्री के लिए ई-रिक्शा रेफ्रीजरेटेड व्हीकल सम्मिलित है।
उक्त सोजना में सम्मिलित गतिविधियों से लाभ लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति सहायक संचालक मत्स्योद्योग कार्यालय नीमच में 15 नवम्बर तक आवेदन कर सकते है।
Created On :   30 Oct 2021 4:38 PM IST