डूब भूमि पर पट्टे के लिए आवेदन 15 जुलाई तक करें!

Apply for lease on submerged land by 15th July!
डूब भूमि पर पट्टे के लिए आवेदन 15 जुलाई तक करें!
डूब भूमि पर पट्टे के लिए आवेदन 15 जुलाई तक करें!

डिजिटल डेस्क | नीमच जिले की तहसील मनासा, रामपुरा, क्षेत्र के अंतर्गत गांधीसागर बांध के आर.एल. 1312 फुट के नीचे के तल पर खुलने वाली डूब भूमि पर वर्ष 2020-21 के लिए रबी फसल की कृषि करने के लिए आवेदन पत्र प्राप्‍त करने की 30 जून 2021 नियत की गई थी।

cउसको बढाकर अब आवेदन पत्र दिनांक 15 जुलाई 2021 तक पूर्ववत कार्यालय में प्राप्‍त किये जावेंगे। चचौर, खानखेडी, कुण्‍डवासा, रामपुरा, सोनडी, देवरान हल्‍के के आवेदक अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उप संभाग रामपुरा में आवेदन जमा कर सकते है।

Created On :   2 July 2021 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story