रामपुरा मे अप्रेन्टिसशिप ड्राईव का आयोजन 21 को|

Apprenticeship drive organized in Rampura on 21st.
रामपुरा मे अप्रेन्टिसशिप ड्राईव का आयोजन 21 को|
अप्रेन्टिसशिप ड्राईव रामपुरा मे अप्रेन्टिसशिप ड्राईव का आयोजन 21 को|

डिजिटल डेस्क | नीमच शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रामपुरा मे एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप ड्राईव का आयोजन 21 अक्‍टूबर 2021 प्रातः 10:00 बजे से किया जा रहा है। सम्मिलित होने वाली कंपनी का नाम एवं पदो की संख्या - वाल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स पावरट्रेन प्लांट पीथमपुर मे कुल 80 अप्रेन्टिस पद। शैक्षणि‍क योग्यता- अप्रेन्टिसशिप ड्राइव में फिटर, मैकेनिक डीजल, (MMV)मोटर मैकेनिक, मशीनिष्ट एवं टर्नर ट्रेड से आईटीआई एनसीव्हीटी, एससीव्हीटी उतीर्ण पुरुष एव महिला अभ्यार्थी सम्मिलित हो सकते है।

आयु- अवेदको की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। स्टाईपेण्ड - रू 7700 से 8050/- प्रतिमाह स्टाइपेन्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होगी। यदि आप ड्राईव मे भाग लेना चाहते है, तो आयोजन के दिन उक्त स्थान पर अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रो एवं बायोडाटा सहित 21 अक्‍टूबर 2021 प्रातः 10:00 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो। अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती अप्रेन्टिसशिप नियमो एवं कंपनियो के शर्ता अनुसार की जाएगी। अप्रेन्टिसशिप ड्राईव मे प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नही होगा।

Created On :   20 Oct 2021 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story