विधानसभा आम/उप चुनाव के परिणामों के प्रचार-प्रसार की व्यवस्था!

Arrangement for dissemination of results of assembly general / by-election!
विधानसभा आम/उप चुनाव के परिणामों के प्रचार-प्रसार की व्यवस्था!
विधानसभा आम/उप चुनाव के परिणामों के प्रचार-प्रसार की व्यवस्था!

डिजिटल डेस्क | बैतूल भारत निर्वाचन आयोग के अंडर सेक्रेटरी श्री पवन दीवान ने बताया कि असम, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल एवं पुडुचेरी के विधानसभा आम चुनाव-2021 और अन्य राज्यों के उप चुनाव-2021 के रुझान और परिणाम 2 मई को प्रात: 8 बजे से उपलब्ध होंगे।

भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in पर चुनाव परिणाम प्रदर्शित किये जायेंगे और हर कुछ मिनटों में इसे अद्यतन किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक क्षेत्र के परिणाम राउण्ड वार प्रदर्शित होंगे।

इसी तरह गूगल प्ले स्टोर और एप्पल प्ले स्टोर पर उपलब्ध मोबाइल एप ‘वोटर हेल्पलाइन’ पर भी रुझान और परिणाम देखे जा सकते हैं।

वेबसाइट/मोबाइल एप संबंधित मतगणना केन्द्र के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा भरी हुई जानकारी प्रदर्शित करेगा।

निर्वाचन आयोग संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा उनके मतगणना केन्द्र की सिस्टम पर भरी जानकारी को प्रदर्शित करेगा।

प्रत्येक लोक सभा/विधानसभा क्षेत्र का अंतिम डाटा प्रपत्र-20 में ही जारी किया जायेगा।

Created On :   3 May 2021 9:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story