एमपी : मुंबई से आई 5 डेड बॉडी से एनाटॉमी सीखेंगे आयुष डॉक्टर

AYUSH doctor will Anatomy learn from five Dead bodies
एमपी : मुंबई से आई 5 डेड बॉडी से एनाटॉमी सीखेंगे आयुष डॉक्टर
एमपी : मुंबई से आई 5 डेड बॉडी से एनाटॉमी सीखेंगे आयुष डॉक्टर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। एमपी के अस्पतालों में सीमित संख्या में डेड बॉडी उपलब्ध होने के कारण एनाटॉमी नहीं सीख पा रहे आयुष डॉक्टरों को अब एक साथ पांच डेड बॉडी उपलब्ध कराई जाएंगी।

भोपाल के पंडित खुशीलाल आयुर्वेद कॉलेज को मुंबई से पांच डेड बॉडी मिलने से कॉलेज प्रबंधन और विधार्थियों ने राहत जताई हैं। अब आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की पढ़ाई कर रहे बीएएमएच के विद्यार्थी इन डेड बॉडी से मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। उक्त जानकारी देते हुए पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य उमेश शुक्ला ने बताया कि मुंबई मेडिकल कॉलेज द्वारा खुशीलाल आयुर्वेद कॉलेज को पांच डेडबॉडी दी गई है। इसके पहले कॉलेज में दो डेड बॉडी उपलब्ध है। इस तरह कॉलेज में सात डेड बॉडी हो गई है।

पहले यह थी स्थिति

रिसर्च हो या मानव विज्ञान, बिना किसी मानव शरीर पर प्रेक्टिकल किए इसे नहीं समझा जा सकता है। इसके चलते पिछले कई सालों से खुशीलाल आयुर्वेद कॉलेज के छात्र-छात्राओं को अन्य मेडिकल कॉलेजों की डेड बॉडी के सहारे पढ़ना होता था। हालांकि पहले भी गांधी मेडिकल कॉलेज द्वारा पंडित खुशीलाल आयुर्वेद कॉलेज को दो डेड बॉडी उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन छात्रों की संख्या के हिसाब से यह नाकाफी थी।

देह दान के लिए जागरुकता की कमी

लोगों द्वारा देह दान में रुचि न लेने की वजह से मेडिकल कॉलेजों में डेड बॉडी की कमी का एक बड़ा कारण है। इसके पीछे लोगों में जागरुकता की कमी है।

Created On :   3 July 2017 10:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story