- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- जिले में 40 स्थानों पर लगाये गए...
जिले में 40 स्थानों पर लगाये गए आयुष्मान शिविर आपके द्वार आयुष्मान,अभियान के तहत निशुल्क बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड!
डिजिटल डेस्क | नीमच जिले में आयुषमान आपके द्वार आयुष्मान, अभियान चलाया जा रहा है| जिले में आयुष्मान भारत योजना के पात्र लोगो की पहचान कर निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है। इसके तहत जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतो में शिविर लगाकर जिला प्रशासन द्वारा आमजनों के निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाए जा रहे है। सोमवार 5 अप्रेल 2021 को 40 ग्रामो में शिविर आयोजित कर बड़ी संख्या में आमजनो के आयुष्मान कार्ड बनाए गए है। आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आशा कार्यकर्ताओं द्वारा लोगो को मोबीलाइज कर,कार्ड बनवाए जा रहे है। जिले में सोमवार को चालीस स्थानों पर शिविर आयोजित किए गए है।
इनमें ग्राम अमावलीजागीर, हरनावदा, घसुंडीजागीर, कराडिया महाराज,कोटडी इस्तमुरार ,मुंडला,पाल सोड़ा, बोरदियाकला, सावन, सेमलीमेवाड़, भरभडिया, कदवासा, पलासिया, ताल, उमर, जाट, निलिया, दडोली, मोरवन, खेडाबावल मेलानखेडा बावलनई, हनुमंतिया, सुवाखेडा,बरखेडा, मजिरिया, महागढ़, मालखेडा, मालाहेड़ा, मोकमपुरा, मोया, राजपुरा, लसुडिया, शेषपुर, सांडिया, हासपुर, में शिविर लागाकर निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये गए है।
सभी संबल कार्डधारी, खाद्यान्न पर्चीधारक एवं ऐसे लोग एसईसीसी सूची में जिनका नाम शामिल है। उनके कार्ड बनाये जा रहे है। आधिक जानकारी के लिए एवं पात्रता की जाँच भी कामन सर्विस सेंटर पर समग्र और आधार दिखाकर की जा सकती है। आयुष्मान योजना में प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख तक का इलाज शासन द्वारा मुफ्त कराया जाता है। अधिक जानकारी ले लिए 14555 टोल फ्री नम्बर संपर्क कर सकते है।
Created On :   6 April 2021 1:39 PM IST