कार्यालय में घुसकर बीडीओ की पिटाई, प्रखंड प्रमुख के पति और उनके समर्थकों पर लगा आरोप

BDO beaten up after entering the office, accused of block chiefs husband and his supporters in Bihar
कार्यालय में घुसकर बीडीओ की पिटाई, प्रखंड प्रमुख के पति और उनके समर्थकों पर लगा आरोप
बिहार कार्यालय में घुसकर बीडीओ की पिटाई, प्रखंड प्रमुख के पति और उनके समर्थकों पर लगा आरोप

हाजीपुर, 21 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड कार्यालय में घुसकर सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मनोज कुमार की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। बीडीओ को घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीडीओ ने मारपीट का आरोप पातेपुर के प्रखंड प्रमुख के पति गणेश राय और उनके समर्थकों पर लगाया है।

पातेपुर बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि वे सोमवार को दोपहर में कार्यक्षेत्र से लौटकर कार्यालय पहुंचे ही थे और अपने चैंबर में गए ही थे कि कुछ लोग कार्यालय में घुस गए और अचानक हमला कर दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रखंड प्रमुख के पति उनसे प्रति महीने रंगदारी की मांग कर रहे हैें।

बीडियो ने आरोप लगाया है कि 2 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी, नहीं देने पर धमकाने के लिए मारपीट किया गया है।

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी प्रखंड कार्यालय पहुंची और मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि बीडीओ की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं आया है, आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

 

एमएनपी/एएनएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   21 Nov 2022 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story