शीशा गिर कर हुआ चूर-चूर , बालिका की मौत 

beed in  girl died due to falling glass
शीशा गिर कर हुआ चूर-चूर , बालिका की मौत 
हादसा शीशा गिर कर हुआ चूर-चूर , बालिका की मौत 

डिजिटल डेस्क, बीड। जिले से गेवराई तहसील के खेरदावाडी में मेकअप का शीशा गिरने से 5 साल के मासूम बच्ची  की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोही गोपाल भिसे (5) खेरदावाडी तहसील गेवराई जिला बीड निवासी घर के ड्रेसिंग पर लगे  शीशे पर चढ़कर थैलियां डाल रही थी उसी समय हाथों की चूड़ियां शीशे के हुक में फंस गईं और शीशे का ऊपरी  हिस्सा फिसल कर आरोही के शरीर पर जा गिरा और  शीशा टूट गया। शीशे के टुकड़े से   आरोही गला गंभीर रूप से चोटील हो गया। आरोही को इलाज के लिए माजलगांव के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।   घटना से पूरा परिवार सदमे में है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से इलाके में शोकपूर्ण वातावरण निर्माण हो गया है।

Created On :   15 April 2023 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story