बेमेतरा : कृषि उत्पादन आयुक्त ने किया ग्राम झालम एवं बिलई का दौरा
डिजिटल डेस्क, बेमेतरा 24 जुलाई 2020 - प्रदेश सरकार कृषि विभाग के प्रमुख सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त एवं बेमेतरा जिले की प्रभारी सचिव डाॅ. एम गीता ने आज बेमेतरा जिले के ग्राम बिलई एवं झालम का दौरा किया। इस दौरान उन्होने राज्य सरकार की फ्लैगशिप सुराजी गांव योजना के अंतर्गत गौठान का मुआयना किया। दोनो स्थानों पर महिला समूह द्वारा गौठान गतिविधि से रु-ब-रु हुई। समूह द्वारा वर्मी कम्पोस्ट केंचुआ खाद, मशरुम उत्पादन, कुक्कुट पालन, बाड़ी विकास का अवलोकन किया। प्रमुख सचिव ने गोधन न्याय योजना के संबंध मे गौठान प्रबंधन समिति से जानकारी ली। डाॅ. गीता ने गौठन को आजिवीका से जोड़कर स्व-सहायता समूह की आमदनी मे और अधिक इजाफा कैसे करें इस पर फोकस किया। प्रमुख सचिव ने अपने प्रवास के दौरान गौठान मे वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल, जिला पचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, जनपद पंचायत बेमेतरा रश्मि ठाकुर के अलावा कृषि पशुधन विकास उद्यानिकी एवं मछली पालन विभाग के जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे। समा.क्र.97
Created On :   25 July 2020 3:08 PM IST