- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Bihar: NDRF tells people about Corona virus prevention measures
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : एनडीआरएफ लोगों को बता रही कोरोना वायरस से बचाव के उपाय

हाईलाइट
- बिहार : एनडीआरएफ लोगों को बता रही कोरोना वायरस से बचाव के उपाय
डिजिटल डेस्क, पटना, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीम कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव पर जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। इसके अलावे प्रभावित क्षेत्रों को सैनिटाइज करने में भी जुटी है। कमान्डेंट विजय सिन्हा ने गुरुवार को बताया कि बिहटा के 9 बटालियन एनडीआरएफ की एक टीम बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के समन्वय से सरदार पटेल भवन, पटना में एक जागरूकता कार्यक्रम चलाया, जिसमें 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया और राज्य आपदा प्रबंधन विभाग, एसडीआरएफ ,सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी आदि शामिल रहे।
एनडीआरएफ टीम द्वारा बोधगया में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक गया के मौजूदगी में 60 से अधिक लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण और इससे बचाव के उपायों को बखूबी समझाया गया। इन जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान एनडीआरएफ द्वारा सोशल डिस्टेनसिंग का पूरा ख्याल रखा गया। प्रतिभागियों को कोरोना वायरस संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के दिशा में सोशल डिस्टेनसिंग का महत्व एवं इसके पालन करने के बारे में भी समझाया गया।
इसके अलावे एनडीआरएफ की टीम बिहार शरीफ (नालन्दा), पटना, अरवल, गोपालगंज तथा सिवान जिलों में एरिया सेनिटाइजेशन का काम भी किया। मुंगेर के सदर बाजार जमालपुर में तथा बक्सर जिला के नया भोजपुर में एनडीआरएफ टीम जिला प्रशासन और मेडिकल टीमों के साथ कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के स्क्रीनिंग में जुटी हुई है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोरोना से लड़ाई को लेकर पूर्व राजनयिकों से मांगे सुझाव
दैनिक भास्कर हिंदी: Rahul Shows The Way: राहुल गांधी से बोले रघुराम राजन- गरीबों की मदद जरूरी, सरकार के खर्च होंगे 65 हजार करोड़
दैनिक भास्कर हिंदी: हरियाणा: आज से शुरू होगा रैपिड टेस्ट, कोरियन किट को सरकार ने दी मंजूरी
दैनिक भास्कर हिंदी: Corona Virus Update: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 हजार पार, अबतक 1074 की मौत