- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- स्कूल गणवेश तैयार कर, आत्मनिर्भर...
स्कूल गणवेश तैयार कर, आत्मनिर्भर बन रही है स्व सहायता समूह की महिलाएं "खुशियों की दास्तां" जिले में 86 हजार से अधिक स्कूल गणवेश तैयार कर प्रदान की!

डिजिटल डेस्क | नीमच म.प्र. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग से शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र, छात्राओं (कक्षा 1 से 8) को सत्र 2020-21 हेतु गणवेश स्व-सहायता समूहों के माध्यम से प्रदाय करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे। जिला परियोजना प्रबंधक श्री हुकुमचन्द कुमावत ने बताया, कि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष सांगवान के मार्गदर्शन में म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित जिले के 75 ग्रामों के 196 समूहों की 594 महिलाओं ने शासन के निर्देशानुसार जिले के 49531 छात्र/छात्राओं (कक्षा 1 से 8) के लिये 99062 गणवेश प्रदाय करने का कार्य शुरु कर, विगत 4 माह में समूह की महिलाओं द्वारा 86539 गणवेश तैयार कर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा गठित शाला प्रबंधन समितियों को प्रदाय कर, पीटीए के माध्यम से छात्र/छात्राओं को वितरित की गई है।
शिक्षा विभाग के पोर्टल अनुसार लक्ष्य के अनुसार गणवेश प्रदाय करने में नीमच जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा पोर्टल के माध्यम से प्रति गणवेश 300 रुपये की दर पर गणवेश तैयार करने के लिए 75 प्रतिशत राशि स्व-सहायता समूहों को अग्रिम के रुप में कपडा व अन्य सामग्री के लिये प्रदाय की गई थी। शेष 25 प्रतिशत राशि गणवेश प्रदाय उपरांत भौतिक सत्यापन के पश्चात देय होगी।
प्रदेश में जहा एक ओर वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते अधिकांश व्यवसाय बन्द पडे है, ऐसे में आपदा की इस घडी को अवसर में बदलकर समूह की महिलाएं अपने घर रहकर स्कूल गणवेश सिलाई का कार्य कर आत्मनिर्भर बनी है। समूह की 594 महिलाओं को स्कूल गणवेश सिलाई में प्रति गणवेश औसतन 50-60 रुपये की आमदनी हुई है। जिले में स्कूल गणवेश सिलाई कार्य से औसतन प्रति महिला 8 से 10 हजार रुपये की आमदनी हो रही है।
Created On :   19 May 2021 2:36 PM IST