सी-20 : प्रदर्शनी में आदिवासी उत्पाद आकर्षण का केंद्र

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सी-20 की बैठक के समीप हस्तकरघा और बांबू की सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके अलावा रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी, विवेकानंद केन्द्र और सत्संग फाउंडेशन की पुस्तकों को भी प्रदर्शनी में रखा गया है। सेवाग्राम आश्रम के जमनालाल बजाज मेमोरियल लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर की चरखा, पुस्तकें और हिंगनघाट की जैविक हल्दी को भी रखा गया है। केंद्रीय आदिवासी विकास मंत्रालय की ओर से आदिवासी क्षेत्रों में उत्पादित वस्तुओं की भी प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में आदिवासियों से निर्मित सामग्री को रखा गया है। भंडारा के स्वयं सहायता समूहों की ओर से वारली पेंटिंग और गोंदिया के 350 किसानों के संगठन ने चिन्नारे चावल को प्रदर्शनी में रखा है।
सेल्फी प्वाइंट : बांबू महामंडल की ओर से बांबू के ढांचे पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। इस सेल्फी प्वाइंट में आगंतुक पहुंचकर फोटो खींच रहे हैं। इसके साथ ही हस्तकरघा विभाग की ओर से हैंडलूम को भी रखा गया है। इस हैंडलूम पर आगंतुकों के लिए बुनाई करने की भी व्यवस्था की गई है।
सिल्क के कपड़े प्रदर्शनी में दिखे
राज्य के हस्ताकला विभाग और बांबू सामग्री भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बांबू महामंडल की ओर से 200 से अधिक बांबू निर्मित पानी की बोतल, पेन, डायरी, ब्लूटूथ स्पीकर, हेडफाेन और चारकोल प्यूरिफायर को भी रखा गया है। इसके अलावा हस्तकरघा विभाग की टसर खादी, सिल्क के कपड़े प्रदर्शनी में देखने को मिल रहे हैं।
Created On :   21 March 2023 12:57 PM IST












