रामपुरा में दिव्‍यांगजनो के लिए 9 अक्‍टूबर को शिविर का आयोजन!

Camp organized for Divyangjan on 9th October in Rampura!
रामपुरा में दिव्‍यांगजनो के लिए 9 अक्‍टूबर को शिविर का आयोजन!
दिव्‍यांगजनो शिविर का आयोजन! रामपुरा में दिव्‍यांगजनो के लिए 9 अक्‍टूबर को शिविर का आयोजन!

डिजिटल डेस्क | नीमच कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल के निर्देशानुसार 9 अक्‍टूबर को शासकीय चिकित्‍सालय रामपुरा में दिव्‍यांगजनों को जिला मेडिकल बोर्ड से दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड जारी करने हेतु विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है।

प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय श्री अरविंद डामोर ने दिव्‍यांगजनों से इस शिविर का लाभ उठाने का आगृह किया है।

Created On :   5 Oct 2021 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story