नरभक्षी टी-6 बाघिन को पकड़ने की मुहिम हुई तेज 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
गड़चिरोली नरभक्षी टी-6 बाघिन को पकड़ने की मुहिम हुई तेज 

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । देसाईगंज और गड़चिरोली वनविभाग के वनों में अपना आतंक फैलाने वाली नरभक्षी टी-6 बाघिन को पकड़ने की मुहिम अब तेज हो गई है। दोनों वनविभाग के 100 से अधिक कर्मचारियों के साथ चंद्रपुर जिले के ताड़ोबा की शॉर्प शूटर्स टीम इस बाघिन को पकड़ने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। बाघिन को पकड़ने के लिए गड़चिरोली वनविभाग के तहत आने वाले चातगांव, गड़चिराेली वन परिक्षेत्र के जंगल में 80 से अधिक ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। वहीं थरमल ड्रोन कैमरों की मदद से भी बाघिन पर निगेहबानी रखी जा रही है। हालांकि इस टीम को अब तक बाघिन पकड़ने में सफलता नहीं मिली है, लेकिन हर दिन ट्रैप कैमरों की मदद से यह टीम योजना बनाकर बाघिन को पकड़ने में लगी है। सूत्रों के अनुसार, हर दिन 25 किलोमीटर की गश्त कर बाघिन को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। 

बता दें कि, टी-6 बाघिन के हमले में अब तक 10 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है। बाघिन ने एक माह पूर्व 4 शावकों को जन्म दिया था। जिसके कारण इसे पकड़ने की मुहिम कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दी गई थी, लेकिन लगातार हमलों की घटनाओं में वृद्धि होते देख वनविभाग ने इसे पकड़ने की मुहिम एक बार फिर शुरू कर दी है। पिछले पांच दिनों से ताड़ोबा की शॉर्प शूटर्स टीम गड़चिरोली वनक्षेत्र में दाखिल होकर बाघिन को पकड़ने की हमेशा नई योजना बनाई जा रही है।  वर्तमान में इस बाघिन का लोकेशन चातगांव वन परिक्षेत्र के जंगलों में होकर इसी वनक्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है। बाघिन को पकड़ने के लिए विभाग ने विभिन्न प्रकार की टीमों का गठन किया है। एक टीम को गांव में पहुंचकर लोगों में जनजागृति करने का कार्य सौंपा गया है। बेवजह जंगल में न जाने के साथ ही बाघ की आहट मिलते ही विभाग को सूचित करने की अपील की जा रही है। वहीं दूसरी टीम के कर्मचारी शॉर्प शूटर्स की टीम को मदद करने का कार्य कर रहे हैं। सुबह 8 और शाम 4 बजे के दौरान वन क्षेत्र में लगाए गए सभी ट्रैप कैमरों को देखकर अगले दिन बाघिन को पकड़ने की योजना बनाई जा रही है। हर दिन करीब 25 किमी की गश्त कर बाघिन को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। शॉर्प शूटर्स की टीम में पशुवैद्यकीय अधिकारी डा. रविकांत खोब्रागड़े मौजूद होकर उनकी टीम ने अब तक पूरे राज्यभर में 49 बाघों को बेहोश कर पकड़ा है। यदि यह टीम टी-6 बाघिन काे भी पकड़ लेती है तो बाघों को पकड़ने में यह टीम अपना अर्धशतक पूर्ण करेगी। 
 
  

Created On :   14 Jan 2023 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story