रामपुरा में 16 सितम्‍बर को केम्‍पस सिलेक्‍शन का आयोजन!

Campus selection organized on 16th September in Rampura!
रामपुरा में 16 सितम्‍बर को केम्‍पस सिलेक्‍शन का आयोजन!
केम्‍पस सिलेक्‍शन रामपुरा में 16 सितम्‍बर को केम्‍पस सिलेक्‍शन का आयोजन!

डिजिटल डेस्क | नीमच सभी शिक्षि‍त युवक, युवतियों के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर उपलब्‍ध कराने नि:शुल्‍क कैम्‍पस सेलेक्‍शन का आयोजन टायर मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी एमआरएफ अपने नए प्‍लांट के लिए दहेज, भरूज (गुजरात) द्वारा शासकीय आई.टी.आई.रामपुरा जिला नीमच में 16 सितम्‍बर 2021 को सुबह 9 से प्रारंभ किया जा रहा है।

इस केम्‍पस सिलेक्‍शन में 10वीं, 12वीं (न्‍यूनतम 40 प्रतिशत) आईटीआई पास एक वर्षीय ट्रेड के युवक, युवतियां जो 18 से 24 वर्ष की आयु वर्ग की हो, उंचाई 5 फीट 4 इंच, वजन-45 किलो से अधिक हो, भाग ले सकते है। इच्‍छुक आवेदकों को इन्‍टरव्‍यू के समय बायोडाटा, मूल मार्कशीट एवं शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, टी.सी., आधार कार्ड, 02 पासपोर्ट साईज फोटो, सभी दस्‍तावेजों की जिरोक्‍स कापी का सेट लाना अनिवार्य है।

अधिक जानकारी के लिए मो.न. 9039338199 पर सम्‍पर्क कर सकते है। माक्‍स लगाना व सोशल डिस्‍टेसिंग का पालन करना अनिवार्य है। जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती कमला चौहान ने अधिकाधिक युवक, युवतियों से इस केम्‍पस सिलेक्‍शन में उपस्थित होने का आगृह किया है।

Created On :   3 Sept 2021 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story