कार नदी में गिरी, ड्राईवर लापता

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कार नदी में गिरी, ड्राईवर लापता

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। वणी-वरोरा महामार्ग पर सावर्ला गांंव के निकट वर्धा नदी पर बने पुलिया से गिरकर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

Tata Tiago को ताबीश इस्माइल खान (25) वणी निवासी चला रहा था। सुबह जब लोग नदी के निकट गये, तो कार नदी में नजर आयी। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची वणी पुलिस ने कार को क्रेन की सहायता द्वारा नदी से बाहर निकाला। कार के दोनों दरवाजे बंद थे, कार ड्राइवर उसमें मौजूद नहीं था। हादसे के बाद कार ड्राइवर के नदी में बहने की चर्चा है, खबर लिखे जाने तक गोताखोरों की सहायता से युवक की तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   21 July 2017 6:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story