राष्ट्रीय राजधानी: दिल्ली में भाजपा का नया किला तैयार, आज पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ,बीजेपी अध्यक्ष नड्डा और सीएम रेखा रहेगी मौजूद

दिल्ली में भाजपा का नया किला तैयार, आज पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ,बीजेपी अध्यक्ष नड्डा और सीएम रेखा रहेगी मौजूद
विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का देश की राजधानी में कार्यालय बनना अपने आप में ऐतिहासिक-सीएम रेखा गुप्ता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को दिल्ली बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे। आज का दिन बीजेपी के लिए काफी अहम है। बीजेपी का ये नया कार्यालय डी.डी.यू. मार्ग पर बने पाँच मंजिला भवन में तैयार हुआ है, जिसमें आधुनिक सुविधाएँ जैसे ऑडिटोरियम, पर्यावरण-अनुकूल डिज़ाइन और पर्याप्त पार्किंग शामिल हैं। स्थानीय नेतृत्व ने दिल्ली बीजेपी की नई ऑफिस को पार्टी की दृढ़ संकल्पना की जीत करार दिया — यह दिल्ली इकाई की सक्रियता और संगठन विस्तार का प्रतीक है। उद्घाटन समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्षजेपी नड्डा, दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता समेत कई केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नए कार्यालय को लेकर कहा किसी भी संगठन के लिए कार्यालय का बहुत महत्व होता है। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का देश की राजधानी में कार्यालय बनना अपने आप में ऐतिहासिक भी है और हजारों लाखों कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने जैसा भी है। मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को सुभेक्षा देती हूं कि उनका सपना पूरा हुआ और कार्यालय बन कर तैयार हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुभ हाथों से इसका उद्घाटन होगा।

केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने कहा, "कार्यालय हमारे करोड़ों कार्यकर्ताओं की प्रेरणा का स्रोत है। आज बहुत शुभ दिन है कि दिल्ली के भाजपा कार्यालय का पूजन हुआ है और शाम को प्रधानमंत्री मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि यह भवन ₹22.3 करोड़ की लागत से लगभग 843 दिनों में पूर्ण हुआ है। नए कार्यालय के बेसमेंट में वाहन पार्किंग, भूतल पर कॉन्फ्रेंस रुम, स्वागत कक्ष और कैंटीन बनाई गई है। पहली मंजिल पर 300 लोगों की क्षमता वाला सभागार है। दूसरी मंजिल पर पार्टी के विभिन्न मोर्चों और कर्मचारियों के लिए कक्ष है। सचदेवा ने कहा कि यह न सिर्फ इमारत का उद्घाटन है, बल्कि एक नए संगठनात्मक अध्याय की शुरुआत भी है। उन्होंने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय नेतृत्व को इस उपलब्धि के लिए श्रेय दिया।

नए कार्यालय को बीजेपी कार्यकर्ता उत्साह और आत्मविश्वास का स्रोत मान रहे है। वे मानते हैं कि यह नया कार्यालय उन्हें बेहतर संगठनात्मक ताकत और जनसंपर्क में मजबूती देगा। आज की यह घटना सिर्फ भवनों का प्रतिस्थापन नहीं, बल्कि बीजेपी की दिल्ली राजनीति में एक नयी दिशा की शुरुआत है।


बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, इतने वर्षों बाद आज भाजपा दिल्ली प्रदेश इकाई को उसका घर मिल गया है...दिल्ली में भी अब भाजपा की डबल इंजन की सरकार है और दिल्ली अब प्रगति के पथ पर अग्रसर है, तो आज यहां नए कार्यालय का भी लोकार्पण हुआ है। सभी को बहुत बधाई।

भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा, आज हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है। भाजपा कार्यालय से हमारे कार्यों को गति मिलेगी और हम और ज्यादा जनता की सेवा कर पाएंगे।

दिल्ली में बने नए भाजपा कार्यालय में हुए हवन में शामिल होने पर दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, भाजपा दिल्ली प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि हमें प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक अच्छा कार्यालय दिया है। आज शाम प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिलेगा। हजारों कार्यकर्ता इसमें आएंगे। बहुत खुशी है।

दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने कहा, भाजपा का कार्यालय ऐसा केंद्र होता है जहां से भाजपा के कार्यकर्ता जनता की सेवा की प्रेरणा लेते हैं। अंत्योदय तक अपनी बातों को पहुंचाने की प्रेरणा लेते हैं। आज सरकारी भवन से भाजपा अपने निजी भवन में प्रवेश करेगी। 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है। यहां से निश्चित तौर पर भाजपा का कार्यकर्ता जनता की योजनाएं जनता के हित के काम नीचे तक पहुंचाने की प्रेरणा लेगा।

Created On :   29 Sept 2025 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story