मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में कारगर केयर कम्पैनियन कार्यक्रम: डॉ. अभिषेक जैन

Care Companion program effective in reducing maternal and child mortality: Dr. Abhishek Jain
मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में कारगर केयर कम्पैनियन कार्यक्रम: डॉ. अभिषेक जैन
देवेन्द्रनगर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में कारगर केयर कम्पैनियन कार्यक्रम: डॉ. अभिषेक जैन

डिजिटल डेस्क,देवेन्द्रनगर नि.प्र.। स्वास्थ विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम केयर कम्पैनियन प्रोग्राम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर  के प्रसूति विभाग में नर्सिंग ऑफिसर्स के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं व उनके परिवारों को सेहत संबंधी जागरूकता मुहिम में शामिल करना है। मातृ एवं शिशु स्वास्थ को बेहतर करने तथा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। प्रशिक्षण का आयोजन स्वयंसेवी सगठन नूरा हेल्थ के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण डॉ. अभिषेक जैन मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के प्रारंभ में नूरा हेल्थ के प्रशिक्षक ने केयर कम्पैनियन प्रोग्राम के अंतर्गत प्रसव पश्चात महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की देखभाल अस्पताल में एवं अस्पताल से छुट्टी के बाद कैसे करना है यह बताया गया। प्रशिक्षक अनंत राव पवार और दीपक अधिकारी ने एएनसी एवं पीएनसी विषय पर सत्र लेते हुये बच्चें में खतरे के लक्षणों की पहचान, स्तनपान की भ्रांतियां, बुखार और शरीर का ठंठा पडना, नाल संक्रमण, देखभाल, दस्त और शरीर में पानी की कमी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। प्रशिक्षण के समापन में डॉ. अभिषेक जैन द्वारा अच्छे कार्य कराने वाले नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती अर्चना सिंह, श्रीमती सोनम पटेल, श्रीमती लक्ष्मी लोधी, श्रीमती अंजलि, श्रीमती कल्पना तिवारी, श्रीमती सुषमा चौधरी, श्रीमती रोशनी विश्वकर्मा को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 

Created On :   23 March 2023 12:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story