केंद्रीय मंत्री गडकरी को धमकी देने का मामला, लाया जाएगा पुजारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी को बार-बार धमकी देकर फिरौती मांगने वाले अपराधी जयेश पुजारी से पूछताछ के लिए धंतोली थाने का एक पुलिस दस्ता बेलगांव जेल के लिए रवाना हो चुका है। दूसरा दस्ता भी बंगलुरु पहुंचकर रजिया नामक युवती से पूछताछ करेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर बार-बार फोन पर फिरौती मांगने व धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस अब कड़ा एक्शन लेगी। इस मामले की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने दो दस्ते गठित किए गए हंै। एक दस्ता बेलगांव जेल में बंद अपराधी जयेश पुजारी और दूसरा दस्ता रजिया से पूछताछ करेगा। बेलगांव जेल प्रशासन ने भी जयेश और उसके बैरक की बारीकी से जांच की। सूत्रों के अनुसार, कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जयेश पुजारी को नागपुर लाया जाएगा। हालांकि वह सजायाफ्ता कैदी है। उसे नागपुर में लाने में पुलिस को काफी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा।
Created On :   23 March 2023 11:06 AM IST











