नाबालिग को लेकर भाग रहे युवक को पकड़ा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर जीआरपी ने एक युवक व नाबालिक लड़की को नागपुर स्टेशन पर पकड़ा। तेलंगाना में इस लड़की का अपहरण होने का मामला दर्ज है। ऐसे में जीआरपी ने लड़की को बालगृह भेजकर आरोपी को तेलंगाना पुलिस को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को 24 वर्षीय आरोपी हरि व उसके साथ एक नाबालिग लड़की तेलंगाना एक्सप्रेस से नागपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे।
दोनों स्टेशन के मुख्यद्वार पर खड़े थे, ऐसे में पुलिस उपनिरीक्षक ऑज्वेल्ड थॉमस की इन पर नजर पड़ी। जिसके बाद दोनों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। जिससे उन्हें थाना प्रभारी के सामने लाया गया। जहां पूछताछ में दोनों तेलंगाना के होने की बात सामने आई। जब तेलंगाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, तो उन्होंने बताया कि आरोपी ने नाबालिग का अपहरण किया है। ऐसे में उन्हें वहीं रखिए। इसके बाद जीआरपी ने लड़की को बाल सुधार गृह भेजा। वहीं बुधवार को तेलंगाना पुलिस को आरोपी सौंप दिया।
Created On :   13 April 2023 12:35 PM IST