मनासा,जावद,सिंगोली व जीरन में सेन्‍ट्रल ऑक्‍सीजन की सुविधा जल्‍दी ही शुरू होगी-श्री अग्रवाल हाटस्‍पाट क्षैत्रो में माईक्रो कन्‍टेनटमेंट बनाए जायेगें-पत्रकारों से रूबरू हुए कलेक्‍टर!

मनासा,जावद,सिंगोली व जीरन में सेन्‍ट्रल ऑक्‍सीजन की सुविधा जल्‍दी ही शुरू होगी-श्री अग्रवाल हाटस्‍पाट क्षैत्रो में माईक्रो कन्‍टेनटमेंट बनाए जायेगें-पत्रकारों से रूबरू हुए कलेक्‍टर!
मनासा,जावद,सिंगोली व जीरन में सेन्‍ट्रल ऑक्‍सीजन की सुविधा जल्‍दी ही शुरू होगी-श्री अग्रवाल हाटस्‍पाट क्षैत्रो में माईक्रो कन्‍टेनटमेंट बनाए जायेगें-पत्रकारों से रूबरू हुए कलेक्‍टर!

डिजिटल डेस्क | नीमच मनासा जावद सिंगोली एंव जीरन में सेक्‍ट्रल ऑक्‍सीजन की सुविधा उपलब्‍ध कराने का काम शरू हो गया है। चार-पांच दिनों में सेन्‍ट्रल ऑक्‍सीजन की सुविधा मिलने लगेगी। जिला चिकित्‍सालय के 50 बिस्‍तरीय कोविड केयर सेन्‍टर में 30 बेड भरे हुए है, और 20 बेड रिक्‍त है। जिले के प्रायवेट अस्‍पतालों में वर्तमान में 43 रेमडेसीवर उपलब्‍ध है। मंगलवार शाम तक 96 रेमडेसीवर और उपलब्‍ध हो जायेगें।आगामी दो दिनों मे रेडक्रॉस से ही रेमडेसीवर उपलब्‍ध होने लगेगी। यह बात कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल ने मंगलवार को पत्रकारणों से रूबरू होते हुए कहीं।

इस मौके पर एस.पी. श्री सूरजकुमार वर्मा भी उपस्थित थे। कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल ने कहा कि, जिले में किल कोरोना अभियानकेतहत हॉट स्‍पाट क्षैत्रों में घर-घर स्‍क्रीनिंग का कार्य प्रारम्‍भ किया गया है। जिले में वर्तमान में 13 हॉटस्‍पॉट चिन्हित किए गए है। इन हॉटस्‍पॉट क्षैत्रों में माईक्रो कन्‍टेमेन्‍ट बनाए जायेगें।

मनासा क्षेत्र के गॉव अल्‍हेड में घर-घर सक्रीनिंग का कार्य स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम द्वारा किया गया है।अल्‍हेड के 371 लोगों की घर-घर जाकर स्‍क्रीनिंग की गई है। कलेक्‍टर ने कहा कि किसी को भी कोविड के संबंध में कोई शिकायत, मांग, समस्‍या या सुझाव है, तो वह 1075 पर दर्ज करवा सकता है। उन्‍होने कहा कि वर्तमान में जिले में 300 लगभग ऑक्‍सीजन सिलेण्‍डर की खपत है। फिलहाल 250 सिलेण्‍डर उपलब्‍ध हो रहे है। इस सप्‍ताह 50-60 ऑक्‍सीजन कंसटेटर उपलब्‍ध हो जायेगें।

Created On :   27 April 2021 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story