- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Chandrapur and yavatmal voters boycott voting loksabha election
दैनिक भास्कर हिंदी: समस्याएं विकराल, 800 वोटर्स ने एस साथ मुंडन कर मतदान का किया बहिष्कार

डिजिटल डेस्क, यवतमाल/चंद्रपुर। लोकसभी चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। इस बीच लंबे समय से मांग पूरी न होने के कारण कई जगह लोगों ने चुनाव का बहिष्कार करते हुए मतदान न करने का निर्णय लिया है।
चंद्रपुर में मुंडन कर 800 मतदाताओं ने किया विरोध
चंद्रपुर के महाकाली वार्ड हिराइनगर के मतदाताओं ने गुरुवार को मतदान के दिन ही मुंडन कर वोटिंग का विरोध किया। लगभग 800 लोगों ने एकसाथ मुंडन कर के सबको सांसत में डाल दिया। ये लोग अपनी झोपड़पट्टी में महानगर पालिका की बुनियादी सेवा सुविधाओ की मांग कर रहे थे। इसके लिए मोर्चा, धरना आंदोलन कर थक चुके हैं। कल बस्चुती के सभी लोगों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी थी।
ईवीएम खराब समझकर लौटे मतदाता
इसके अलावा ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आ गई, मतदान नहीं होगा समझकर सैकड़ों मतदाता वोट डाले बिना ही घर लौट गए। बूथ क्रमांक 115 पर मतदान रुका था। वोटर की गलती से बटन दबाए बगैर बीप का आवाज नही आई कहकर वोटिंग रोक दी गई। मौके पर तहसीलदार जाधव ने पहुंचकर निरीक्षण कर फिर वोटर को बटन दबाने को कहा, तब बीप सुनाई दी ओर मतदान प्रक्रिया फिर से सुचारु की गई। इसी बीच कई वोटर्स मशीन खराब समझकर लौट गए थे।
यवतमाल के इस गांव में भी मतदान का बहिष्कार
यवतमाल जिले के नेर तहसील के आजन्ती बेड़ा में व्याप्त भीषण पेयजल की समस्या से त्रस्त लोगों ने चुनाव का बहिष्कार करते हुए मतदान न करने का निर्णय लिया है। इस गांव में 950 लोग रहते हैं। यहां पानी की समस्या इतनी विकराल है कि लोगों को पीने के पानी के लिए भी मोहताज होना पड़ रहा है। प्रशासन के समक्ष बार-बार मांग रखने के बावजूद समस्या का कोई हल न निकलने पर यहां के लोगों ने मतदान न करने का निर्णय लिया है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: धुलिया से भाजपा विधायक गोटे का इस्तीफा- लड़ेगे लोकसभा चुनाव, औरंगाबाद से सत्तार की नाम वापसी
दैनिक भास्कर हिंदी: लोकसभा चुनाव 2019: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भरा नामांकन, हजारों की संख्या में शामिल हुए कार्यकर्ता
दैनिक भास्कर हिंदी: लोकसभा चुनाव:नकुल को नत्थन शाह देंगे चुनौती, विस उपचुनाव में कमलनाथ के सामने बंटी साहू