- Home
- /
- गुप्त धन का झांसा देकर किसान को...
गुप्त धन का झांसा देकर किसान को 11.20 लाख से ठगा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। तंत्र-मंत्र में आज भी लोगों का विश्वास कम नहीं हुआ है। ऐसे ही एक किसान को घर में गुप्तधन रहने का झांसा दिया और बात न मानने पर बेटे पर मुसीबत आने का डर दिखाया। संकट टालने के लिए पूजा पाठ हेतु सामान खरीदी को लेकर किसान से धीरे-धीरे 11 लाख 20 हजार रुपए से ऐंठने का मामला उजागर हुआ है। घटना मोर्शी तहसील के बोराला परिसर में घटित हुई है।
जानकारी के अनुसार मोर्शी तहसील के शिरखेड़ थाना क्षेत्र के बोराला निवासी दादाराव नामदेवराव गणवीर (46) खेती करता है। एक माह पहले गांव में तीन ढोंगी बाबा पहंुचे थे। दादाराव के घर पहंुचने के बाद बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि तुम्हारे घर के रसोई कमरे में गुप्त धन है, जिससे तुम्हारे बेटे की जान को खतरा है। इसके लिए पूजा पाठ करनी होगी। वहीं, पूजा सामग्री के लिए पैसे लगेंगे। दादाराव रुपए जुटाकर आरोपियों को देते रहे। गांव में इसका बवाल न मचे, इसलिए किसान को गांव से दूर खेत मंे पूजा कर घर का गुप्त धन वहां लाने का झांसा दिया। इस बीच खेत में तंत्र-मंत्र पढ़ हाथ की सफाई से लॉकेट, पीतल की मूर्ति प्रकट कर दिखाई और कुछ पीले धातु को सोना बताकर दादाराव के हाथ में थमा दिया।
पैसों के लालच में दादाराव जब मोर्शी के सराफा में पीले धातु के टुकड़े लेकर पहंुचे और सुनार से जांच करवाई, तो वह सोना असली िनकला जिससे दादाराव को ढोंगियों के प्रति भरोसा बढ़ गया। पश्चात वह सोने का शुद्धिकरण करने के लिए ढोंगी बाबा ने अन्य पूजा सामग्री के लिए लाखों रुपए मांगते रहे। गुप्तधन के लालच में दादाराव ने अपना खेत व सारे जेवरात बेचकर आरोपियों को 11 लाख 20 हजार रुपए दे दिए। पैसे मिलने के बाद आरोपी वहां से रफुचक्कर हो गए। मामला शिरखेड़ पुलिस थाने में पहंुचा। दादाराव गणवीर द्वारा दी गई शिकायत पर आरोपी नासिर शाह, अल्ताफ शेख, अब्दुल शाह सहित 6 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Created On :   1 July 2022 3:03 PM IST