मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना में २५ जोडे हुए एक-दूजे के

Chief Minister Kanya Vivah, Nikah Yojana, 25 pairs of each other
मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना में २५ जोडे हुए एक-दूजे के
पन्ना मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना में २५ जोडे हुए एक-दूजे के

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर जनपद पंचायत अंतर्गत बिसानी के सिद्धस्थल गंगा झिरिया में बुधवार को दोपहर ०2 बजे मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह कार्यक्रम आयोजित कराया गया। जहां 25 जोङों का विवाह वैदिक मंत्रोचार के साथ गाजे-बाजे के बीच सम्पन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में गंगा झिरिया जहां हर मौसम में गौमुख से जल की अविरल धारा प्रवाहित होती रहती है। वहीं दक्षिण मुखी हनुमान जी का सिद्ध स्थल होने के साथ ही १2 ज्योर्तिलिंगों का अनुठा धार्मिक स्थान है। मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत  कुल 24 जोडे वैदिक रीति-रिवाज से जहां एक-दूजे संग विवाह बंधन में बंध गये वहीं 1 जोड़े का मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह कराया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत पन्ना की अध्यक्ष श्रीमति मीना राजे, विशिष्ट अतिथि बुन्देलखण्ङ विकास प्राधिकरण के उपाध्य्क्ष जयप्रकाश चतुर्वेदी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज यादव एवं विधायक प्रतिनिधि मलखॉन सिंह यादव सहित शाहनगर जनपद सीईओ प्रदीप सिंह व जनपद पंचायत शाहनगर के अधिकारी व कर्मचारीगण शामिल रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमति मीना राजे ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार निर्धंन कन्याओं का विवाह/निकाह सम्पन्न कराने के उद्देश्य से यह योजना संचालित कर रही है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद पंचायत शाहनगर की ओर से प्रत्येक जोङे को 49 हजार का चैक एवं एक पंखा उपस्थित अतिथियों के द्वारा दिया गया। विवाह जोङों के साथ आये परिजनों सगे संबंधियों के भोजन की व्यवस्था भी विवाह परिसर पर कराई गई। कार्यक्रम के समापन पश्चात शाहनगर जनपद पंचायत सीईओ प्रदीप सिंह ने सभी आगंतुकों का कार्यक्रम में पहुचने पर आभार व्यक्त किया। 

Created On :   4 May 2023 6:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story