- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Chief Minister Stalin handed over a check of Rs 1 crore to the family of the martyred police officer
तमिलनाडु: मुख्यमंत्री स्टालिन ने शहीद पुलिस अधिकारी के परिवार को एक करोड़ रुपये का सौंपा चेक

हाईलाइट
- बकरी चोरों ने पुलिस अधिकारी को मार दिया था
डिजिटल डेस्क, चेन्नई । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने बुधवार को शहीद हुए स्पेशल पुलिस उपनिरीक्षक एस.के. भूमिनाथन के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंप दिया।
भूमिनाथन की रविवार तड़के उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह तिरुचि जिले में बकरी चोरों का पीछा कर रहे थे। शनिवार को नाइट ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी ने दोपहर 2 बजे बाइक सवार बकरी चोरों का पीछा किया और 15 किमी का पीछा कर एक गिरोह को पकड़ लिया। हालांकि, एक चोर ने कपड़े में छिपाई हुई छुरी निकाली और पुलिस अधिकारी के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने इस अपराध में 19 वर्षीय युवक मणिकंदन और 13 व 15 साल के दो स्कूली बच्चों को गिरफ्तार किया है। तमिलनाडु के गृह सचिव एस.के. भूमिनाथन के परिवार को चेक सौंपे जाने के समय प्रभाकर और पुलिस महानिदेशक सी. सिलेंद्र बाबू मौजूद थे।
(आईएएनएस)
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
उत्तरप्रदेश : काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित की जाएगी मराठा रानी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा
राजनाथ सिंह : आपदा राहत कार्यो में दुनिया के साथ भारत का जुड़ाव मजबूत
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र बोले: देश के अर्ध सैनिक बल सभी चुनौतियों से निपटने में सक्षम
तारिक अनवर : नीतीश की एकमात्र उपलब्धि येन-केन-प्रकारेण सत्ता का नेतृत्व