करोड़ों खर्च करने के बाद भी नहीं मिल रहा साफ पानी

Clean water not found even after spending millions
करोड़ों खर्च करने के बाद भी नहीं मिल रहा साफ पानी
करोड़ों खर्च करने के बाद भी नहीं मिल रहा साफ पानी

डिजिटल डेस्क,डिंडौरी. एचई विभाग ने करोड़ों रुपए खर्च कर कोहका गांव में फिल्टर प्लांट बनाया गया था, लेकिन प्लांट लगने के बाद भी ग्रामीणों को गंदा और कीड़े मकोड़े युक्त पानी की सप्लाई की जा रही है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने अधिकारियों से की है। अब अधिकारी कर्मचारियों को भेजकर दवाई बटवाने की बात कह रहे हैं।

दरअसल 26 मई 2010 को मढ़िया रास में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री सतही नल जल योजना की घोषणा की थी, जिसके बाद कोहका में पीएचई विभाग ने दस करोड़ की लागत से नर्मदा नदी किनारे फिल्टर प्लांट लगाया था। इस फिल्टर प्लांट से लगभग 22 गांवो में पानी की सप्लाई की जा रही है। मामले में पीएचई विभाग के एक्सक्यूटिव इंजिनियर डी पी कोरी का कहना है कि गांव-गांव में टंकी बनवाई गयी है जिसकी देखभाल ग्राम पंचायत को करनी है, लेकिन ग्राम पंचायत ध्यान नहीं दे रही है। हमने कर्मचारियों को गांव में दवाई देने के लिये भेज दिया है।

Created On :   9 July 2017 12:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story