अयोध्या में महाराष्ट्र भवन के लिए भूखंड मांगेंगे सीएम शिंदे
डिजिटल डेस्क,मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के उत्तर प्रदेश दौरे से अयोध्या में महाराष्ट्र भवन बनाने के लिए जमीन उपलब्ध होने को लेकर फैसला होने की उम्मीद है। शिवसेना (शिंदे गुट) के एक पदाधिकारी ने "दैनिक भास्कर' से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे अयोध्या दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात करने वाले हैं। इस दौरान शिंदे मुख्यमंत्री योगी से अयोध्या में महाराष्ट्र भवन बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने के बारे में चर्चा करेंगे। इससे महाराष्ट्र से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए अच्छी व्यवस्था हो सकेगी। वहीं प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि नवी मुंबई में उत्तर प्रदेश भवन है। इसी तर्ज पर मुख्यमंत्री शिंदे की अयोध्या में महाराष्ट्र भवन बनाने की मंशा है। मुझे आशा है कि सीएम शिंदे और मुख्यमंत्री योगी के बीच मुलाकात में अयोध्या में जमीन को लेकर कुछ अच्छा फैसला होगा।
योगी ने किया था वादा
सीएम आदित्यनाथ जनवरी में दो दिवसीय दौरे पर मुंबई आए थे। उस समय सीएम शिंदे ने अयोध्या में महाराष्ट्र भवन बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने के बारे में पत्र दिया था। सीएम शिंदे के कार्यालय ने दावा किया था कि योगी ने अयोध्या में जमीन देने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी है। महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने भी मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिख कर अयोध्या में जमीन देने की मांग की थी।
Created On :   8 April 2023 2:35 PM IST