कलेक्टर ने दिलाई शासकीय सेवकों को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ!

Collector administered oath of anti-terrorism day to government servants!
कलेक्टर ने दिलाई शासकीय सेवकों को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ!
कलेक्टर ने दिलाई शासकीय सेवकों को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ!

डिजिटल डेस्क | भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन कलेक्टोरेट में आज शुक्रवार को सवेरे 11 बजे आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने अधिकारी-कर्मचारियों को आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ दिलाई गई।

अधिकारी-कर्मचारियों ने हम भारतवासी अपने देश की अंहिसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखने तथा सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली तथा विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व )बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, उपसंचालक जनसम्पर्क छगन लाल लोन्हारे, अधीक्षक श्री आर.के.निर्मलकर सहित कलेक्टोरेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। बेमेतरा जिले के विकासखण्डों, तहसील स्तर के कार्यालयों में भी शासकीय सेवको ने आतंकवाद से लड़ने की शपथ ली।

Created On :   22 May 2021 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story