कलेक्‍टर ने पॉच लाडली लक्ष्मियों को लाभ पत्र किए वितरित!

Collector distributed profit letters to five Ladli Laxmis!
कलेक्‍टर ने पॉच लाडली लक्ष्मियों को लाभ पत्र किए वितरित!
कलेक्‍टर ने पॉच लाडली लक्ष्मियों को लाभ पत्र किए वितरित!

डिजिटल डेस्क | नीमच कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल द्वारा मंगलवार को कलेक्‍टोरेट नीमच में लाडली लक्ष्‍मी योजना के तहत पॉच बालिकाओं को लाभ पत्र प्रदान किए।

उन्‍होने वंशिका पिता लालाराम, यदिति पिता विजय, चहेती पिता रोशनलाल को कक्षा 6 टी में अध्‍ययन करने पर दो-दो हजार रूपये की छात्रवृत्ति के प्रमाण पत्र प्रदान किए। साथ ही लाडली लक्ष्‍मी योजना के तहत प्रिया पिता विशाल एवं लक्ष्‍मी पिता करन को लाभ पत्र भी प्रदान किए।

इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय भारद्धाज एंव सीडीपीओ सुश्री पायल पाल भी उपस्थित थी।

Created On :   28 July 2021 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story