कल्दा ग्राम में होली मिलन में हुए रंगारंग कार्यक्रम 

Colorful programs in Holi Milan in Kalda village
कल्दा ग्राम में होली मिलन में हुए रंगारंग कार्यक्रम 
पवई कल्दा ग्राम में होली मिलन में हुए रंगारंग कार्यक्रम 

डिजिटल डेस्क,पवई नि.प्र.। पवई जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कल्दा में हिन्दू वर्ष नववर्ष के उपलक्ष्य में होली मिलन समारोह का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बुंदेलखण्ड के प्रसिद्ध लोकगीत गायक जित्तूू खरे द्वारा राई एवं लोकगीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत की अध्यक्ष मीना राजे सिंह, जनपद अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी आनंद मिश्रा सहित अतिथिगणों द्वारा अपनी उपस्थिति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का आयोजनकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा माल्यार्पण के साथ गुलाल लगाकर किया गया। कार्यक्रम में लोकगीत गायक जित्तू खरे को सुनने के लिए बडी संख्या में पठार क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे आयोजित कार्यक्रम उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीनाराजे ने सरकार के विकास कार्याे लाड़ली बहना योजना के संबध में लोगों को अवगत कराया गया तथा कहा कि क्षेत्र के विकास में जो कमी है उसे पूरा किया जायेगा। इस दौरान मुख्य रूप से कमलेश पाण्डेय, चतुरेश पाण्डेय, रामेंद्र सिंह, भारतेंदु सिंह, शिवेंद्र सिंह, सनी राजा, कल्दा सरपंच शिव कुमार सेन, सचिव अनिल कुमार सक्सेना, ग्राम रोजगार सहायक ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, सचिव राजेश अहिरवार जिला पंचायत सदस्य जनपद पंचायत सदस्य सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 

Created On :   22 March 2023 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story