समिति प्रबंधक गौरा पर धान खरीदी की पावती नहीं देने के आरोप

डिजिटल डेस्क पन्ना। प्राथमिक साख सहकारी समिति गौरा द्वारा कुल्हुआ एवं रनवाहा के किसानों की खरीफ उर्पाजन २०२२ में धान की खरीदी का कार्य किया जा रहा है। जारी खरीदी को लेकर किसानों द्वारा जिला कलेक्टर को एक लिखित शिकायत की गई है शिकायत में आरोप लगाया गया है कि खरीदी केन्द्र में धान की उपज जमा करवाने के लिए किसानों को पृथक-पृथक बोरियां समिति प्रबंधक द्वारा उपलब्ध करवाई गई। जिस पर किसानों द्वारा धान की तुलाई कराकर निर्धारित बोरियों में अपनी धान जमा किए जाने का कार्य किया जा रहा है किन्तु समिति प्रबंधक द्वारा किसानों को जमा किए गए बोरियों की पावती नही दी गई है मांगे जाने पर अधिक समय लगने की वजह से पावती नहीं देने की बात समिति प्रबंधक द्वारा कही जा रही है। जबकि उर्पाजन केन्द्र में उर्पाजन के साथ ही किसानों को उनके द्वारा जमा की गई उपज की पावती दिए जाने के निर्देश है पावती नही दिए जाने से किसान असंतुष्ट है और उन्हें हेराफेरी होने की आशंका है। शिकायतकर्तााओं का कहना है कि समिति प्रबंधक द्वारा सभी किसानों की सूची तैयार कर फोटोकॉपी दी गई है। किसानों का कहना है कि किसान पर्ची किसानों को नही मिलने से किसी भी प्रकार की हेराफेरी हो सकती है। शिकायतकर्ता किसानों ने मांग की है कि अब तक जितने किसानों की धान की खरीदी की गई है उन सभी को समिति प्रबंधक से उसकी पावती दी जाये।
Created On :   17 Jan 2023 4:30 PM IST