कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने नए पार्टी अध्यक्ष से की चमचागिरी करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग,नरोत्तम मिश्रा बोले-राम के बारे में लक्ष्मण से अधिक कौन जानता होगा   

कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने नए पार्टी अध्यक्ष से की चमचागिरी करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग,नरोत्तम मिश्रा बोले-राम के बारे में लक्ष्मण से अधिक कौन जानता होगा   
मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने नए पार्टी अध्यक्ष से की चमचागिरी करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग,नरोत्तम मिश्रा बोले-राम के बारे में लक्ष्मण से अधिक कौन जानता होगा   

डिजिटल डेस्क,भोपाल।  मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी एक तरफ जहां भारत जोड़ो यात्रा को लेकर को लेकर तैयारी करने में जुटी है वहीं राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान के लेकर अब कांग्रेस के ही नेता आमने सामने दिखाई दे रहे हैं। अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस विधायक लक्ष्णम सिंह का बयान मीडिया में सुर्खियों पर बना हुआ है। लक्ष्मण सिंह ने इस बार पार्टी नेताओं पर कार्रवाही करने की भी बात कही है। 


 राजस्थान के मंत्री ने राहुल की तुलना राम से की थी

बता दें राजस्थान सरकार में मंत्री परसादी लाल मीणा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तुलना भगवान श्री राम की यात्रा से की थी। उनके साथ ही महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने राहुल गांधी और भगवान राम के नाम में आने वाले पहले अक्षर ‘रा’ होने को एक संयोग बताया है। इससे पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ट नेता और  विधायक पीसी शर्मा ने भी राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर चुके हैं। 

 कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने उठाए सवाल
राजस्थान सरकार में मंत्री कांग्रेस विधायक परसादी लाल मीणा और अन्य नेताओं के इन बयानों के बाद कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। सिंह अपनी ही पार्टी नेताओं के खिलाफ भड़के और भगवान श्री राम से राहुल की तुलना करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भगवान श्री राम की तुलना राहुल गांधी से कर पार्टी के कुछ नेताओं ने चमचागिरी के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। सिंह ने आगे यह भी कहा कि इस तरह के नेताओं की वजह से ही पार्टी उपहास का केंद्र बिंदु बन जाती है,अपेक्षा है कि इस तरह के नेताओं के ऊपर  नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष  कार्यवाही करेंगे। कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिहं के बयान के बाद मध्यप्रदेश के गृह  मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी प्रतिकिया दी है। 


नरोत्तम मिश्रा ने किया कांग्रेस विधायक का समर्थन 

कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह के बयान के बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि राम के बारे में लक्ष्मण से ज्यादा अच्छे से कौन जानता होगा। वहीं काग्रेस पर  सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग अपने आप को बदनलने के लिए तैयार ही नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि देवकांत बरूआ जी कहते थे की इंदिरा है तो भारत है,भारत है तो इंदिरा है।अब इंदिरा जी नहीं है लेकिन भारत तो है नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा कि केरल के प्रदेश अध्यक्ष ने भी भगवान पर सवाल उठाए हैं लेकिन  राहुल गांधी ने एक शब्द भी नहीं बोला। 

Created On :   19 Oct 2022 12:54 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story