उद्धव से मिलेंगे कांग्रेस-राकांपा के नेता, उपेक्षा से हैं नाराज

Congress-NCP leaders will meet Uddhav, angry over neglect
उद्धव से मिलेंगे कांग्रेस-राकांपा के नेता, उपेक्षा से हैं नाराज
उद्धव से मिलेंगे कांग्रेस-राकांपा के नेता, उपेक्षा से हैं नाराज

डिजिटल डेस्क,मुंबई। राज्य की महाविकास आघाडी सरकार में भागीदार कांग्रेस व राकांपा के नेता सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बैठक करेंगे। विधान परिषद की रिक्त हुई राज्यपाल कोटे की सीटों के अलावा महामंडलों में नियुक्ति और राज्य के मुख्य सचिव अजोय मेहता के सेवा विस्तार जैसे मसलों पर चर्चा होने वाली है।  पिछले दिनों कांग्रेस कोटे के मंत्रियों ने बैठक कर इस बात पर नाराजगी जताई थी कि इस सरकार में कांग्रेस को सम्मान नहीं मिल रहा है। कोरोना संकट और बाद में आए चक्रवात मामले में फैसले लेते वक्त कांग्रेस के मंत्रियों को विश्वास में नहीं लिया गया।

दरअसल इस सरकार में राकांपा की ही चल रही है और यह बात कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं को रास नहीं आ रही। दूसरी ओर विधान परिषद की राज्यपाल कोटे वाली 12 सीटों के लिए नियुक्ति होनी है। दोनों घटक दल चाहते हैं कि 12 सीटों में से तीनों दलों के हिस्से बराबर-बराबर 4-4 सीटे आनी चाहिए। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सरकार के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के कामकाज को लेकर पार्टी के भीतर नाराजगी है। पार्टी में ऐसी भावना पैदा हो रही है कि इस सरकार में कांग्रेस को नजरअंदाज किया जा रहा है। अधिकारी भी कांग्रेस मंत्रियों की अपेक्षा राकांपा के मंत्री-नेताओं की ज्यादा सुनते हैं। 
 

Created On :   13 Jun 2020 1:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story