लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने की तारीख बताकर फंसे दानवे 

Congress Party has raised the question on BJPs state president Raosaheb Danve
लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने की तारीख बताकर फंसे दानवे 
लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने की तारीख बताकर फंसे दानवे 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत निर्वाचन आयोग के घोषणा से पहले ही लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने की संभावित तारीख बताने वाले भाजपा के प्रदेश  अध्यक्ष रावसाहब दानवे पर राष्ट्रवादी कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग पर भाजपा का नियंत्रण है। रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पाटील ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने की तारीख दानवे को पता होना आश्चर्य की बात है। दानवे ने कहा है कि 2 या 3 मार्च का अधिसूचना जारी हो जाएगी। इसका अर्थ है कि लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम तय कर लिया गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के नेताओं की भूमिका है। भाजपा चुनाव आयोग पर दबाव डालकर अपने मनमुताबिक फैसला करवाती है। निर्वाचन आयोग का फैसला केवल भाजपा को पता चल गया बाकी किसी दल को नहीं पता। मतलब साफ है कि चुनाव आयोग पर भाजपा का नियंत्रण है। भाजपा सभी संस्थाओं पर नियंत्रण रखना चाहती है। यह बात एक बार फिर से साबित हो गई है। इससे पहले शनिवार को धुलिया में पार्टी की बैठक में कार्यकर्ताओं से अनौपचारिक बातचीत में दानवे ने कहा था कि 2 या 3 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो जाएगी।

Created On :   6 Jan 2019 2:43 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story