कोरोना वालेन्टियर बालकिशन और हंसा माली ने कोविड जन जागरूकता के लिए पोस्टर लगाकर कर, कर रहे जागरूक "खुशियों की दास्तां"!

Corona Volunteer Balakishan and Hansa Mali put up posters for Kovid public awareness, making awareness Tales of Happiness!
कोरोना वालेन्टियर बालकिशन और हंसा माली ने कोविड जन जागरूकता के लिए पोस्टर लगाकर कर, कर रहे जागरूक "खुशियों की दास्तां"!
कोरोना वालेन्टियर बालकिशन और हंसा माली ने कोविड जन जागरूकता के लिए पोस्टर लगाकर कर, कर रहे जागरूक "खुशियों की दास्तां"!

डिजिटल डेस्क | नीमच जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव व सावधानी के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड से बचाव की गाइड लाइन के पोस्टर जन अभियान परिषद के कोरोना वालेन्टियर द्वारा शहरों कस्बों व ग्रामो में भी उचित स्थानों पर पोस्टर से आमजन को जागरूक कर रहे है।

हंसा माली वालेंटियर ने अरनिया ग्राम में और बालकिशन ने तारापुर जावद में चोराहों पर पोस्टर लगा कर जागरूक किया।

Created On :   4 May 2021 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story