वैक्सीनेशन में सहयोग प्रदान कर रहे कोरोना वालंटियर "कहानी सच्ची है"!

Corona Volunteer, who is supporting vaccination, The story is true!
वैक्सीनेशन में सहयोग प्रदान कर रहे कोरोना वालंटियर "कहानी सच्ची है"!
वैक्सीनेशन में सहयोग प्रदान कर रहे कोरोना वालंटियर "कहानी सच्ची है"!

डिजिटल डेस्क | बैतूल मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में चलाये जा रहे मैं कोरोना वालंटियर अभियान के तहत जिले के सभी विकासखंडों में पंचायत स्तर पर कोरोना वालंटियर सक्रिय होकर प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने की चलाई जा रही मुहिम में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। विकासखंड घोड़ाडोंगरी में कोरोना वालंटियर श्री अनिल शर्मा के द्वारा कोरोना के बचाव के लिये शासन द्वारा लगाई जा रही वैक्सीन को आम जनता में समझाइश देकर लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर तक लाकर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय घोड़ाडोंगरी में वैक्सीन लगवाया गया। ग्राम बज्जर वाड़ा ग्राम पंचायत पीसाझोड़ी में कोरोना वालंटियर श्री पवन परते, श्री अनिकेत धुर्वे द्वारा पूरे दिन अपने ग्राम की सीमा पर बारी-बारी से जनता कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए पहरा दिया जा रहा है।

विकासखंड मुलताई के ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति हेटी में कोरोना वालंटियर श्री युवराज पिंजारे, श्री कैलाश हिंगवे द्वारा मास्क बांटे गए एवं सैनिटाइजर छिडक़ाव में सहयोग किया गया। विकासखंड शाहपुर में कोरोना वालंटियर एवं बीएसडब्ल्यू स्टूडेंट सुश्री अनिता सलाम द्वारा कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए ग्राम पंचायत एवं ग्रामीण जनों की सहायता से कोरोना कफ्र्यू के तहत बाहरी लोग गांव में प्रवेश ना करें, इसके लिए नाकाबंदी की गई। पतौआपुरा में कोरोना वालंटियर एवं मेंटर श्री देवेंद्र कदम, बीएसडब्ल्यू स्टूडेंट श्री पप्पू धूर्वे द्वारा सडक़ से निकलने वाले लोगों को कोरोना से बचाव हेतु मास्क पहनने की सलाह दी गई एवं लोगों के हाथों को सैनिटाइजर से साफ करवाया गया।

Created On :   17 May 2021 9:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story