- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- जिले में 10 वेक्सीन सेंटरो पर...
जिले में 10 वेक्सीन सेंटरो पर रविवार को कोविड टीकाकरण संपन्न!
डिजिटल डेस्क | नीमच प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री तथा कोविड- नियंत्रण के लिए नीमच जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के मार्गदर्शन में जिले में रविवार 23 मई को बड़ी संख्या में युवाओं को कोविड वेक्सीन लगाई गई है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.एल.मालवीय ने बताया, कि जिले में 10 टीकाकरण केंद्रों पर बड़ी संख्या में 18 से 44 वर्ष की आयु के नागरिकों ने ऑनलाइन स्लॉट बुक कर टीके लगवाये है।
रविवार को 3 हजार 110 लोगों को वेक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था। जिले के शासकीय विद्यालय क्रमांक 2 नीमच,कन्या विद्यालय केंट, जीरन, मनासा, कुकड़ेश्वर, महागढ़, रामपुरा, नयागांव, सरवानिया, रतनगढ़ और जावद में युवाओं ने उत्साह से टीके लगवाये। डॉ.मालवीय ने जिला स्तर के वेक्सीन सेंटर क्रमांक 2 एवं नयागांव शासकीय मीडिल स्कूल में जिला अधिकारियों ने निरीक्षण कर, लाभार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए को भी टीकाकरण करवाने की समझाईश दी गई।
Created On :   24 May 2021 1:27 PM IST