बुधवार को 14 सेंटरों पर होगा कोविड टीकाकरण कोविशिल्ड की दूसरी डोज ही लगाई जायेगी!

covid vaccination will be done at 14 centers on Wednesday, the second dose of covishild will be applied!
बुधवार को 14 सेंटरों पर होगा कोविड टीकाकरण कोविशिल्ड की दूसरी डोज ही लगाई जायेगी!
बुधवार को 14 सेंटरों पर होगा कोविड टीकाकरण कोविशिल्ड की दूसरी डोज ही लगाई जायेगी!

डिजिटल डेस्क | नीमच जिले में 7 जुलाई बुधवार को कोविशिल्ड की दूसरी डोज के लिए 14 वेक्सीन सेंटर पर वेक्सीनेशन होगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.एल. मालवीय ने बताया, कि वेक्सीन उपलब्धता अनुसार तीनों विकासखंड पर सेंटर निर्धारण कर 2800 वेक्सीन डोज लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

जिन लोगो को कोविशिल्ड का पहला टीका लगे 84 दिन हो चुके है, वे ही सेंटर पर आये। अनावश्यक भीड़ न बढाएं और वेक्सीन सेंटर पर कोविड प्रोटोकोल का पालन करे, कतार में खड़े रहे। केवल वे ही नागरिक नजदीकी सेंटर पर जाये।

जिनको पहला टीका लगे 84 दिन से अधिक दिन हो चुके है। कोविड टीकाकरण के बाद भी मास्क पहने, दूरी बना के रहे और हाथो को धोते रहे। बुधवार को महिला बस्ती ग्रह नीमच, हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक 2, संजीवनी क्लिनिक बघाना, मि‍डिल स्कूल क्रमांक-एक नीमच सिटी, कन्याशाला केंट नीमच (ऑनलाइन बुकिंग से) जीरन, बोरदियाकलां, बिसलवासकलां, कन्या स्कूल मनासा, रामपुरा, कुकडेश्वर, जावद, नयागांव, सरवानिया महाराज में टीकाकरण होगा।

Created On :   6 July 2021 11:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story