टोल प्लाजा निर्माण के लिए बिना सूचना उजाड़ी किसानों की फसल

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले की गुनौर तहसील अंतर्गत जूड़ी हार और कोटा हार के किसानों ने आज सामूहिक रुप से कलेक्टर के नाम शिकायती आवेदन सौंपकर बताया है कि जुड़ी मोड़ के पास टोल प्लाजा का निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिए 28 किसानों की खड़ी फसल को बिना सूचना के जेसीबी से रौंदकर तहस-नहस कर दिया गया है। किसानों ने आवेदन के माध्यम से बताया है कि उक्त जमीन से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर शासकीय भूमि पड़ी है जहां पर किसी भी प्रकार की खेती एवं मकान इत्यादि नहीं है जिससे वहां आसानी से टोल प्लाजा का निर्माण किया जा सकता है। जहां सरकार को किसी को मुआवजा भी नहीं देना पड़ेगा किसानों ने बताया कि जहां पर टोल प्लाजा बनाया जा रहा है वहां 28 किसानों की सिंचित जमीन है। जिसमें खेती करके वह अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं कई किसानों के मकान भी बने हुए हैं और भारी संख्या में पेड़-पौधे भी लगे हुए हैं जिन्हें जेसीबी मशीन से उजाड़ा जा रहा है। उक्त समस्या को लेकर किसानों ने परिवार सहित कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर आवेदन के माध्यम से टोल प्लाजा को किसानों की जमीन के बजाय शासकीय जमीन में बनाने की मांग की है।
Created On :   17 Feb 2023 12:41 PM IST