सीमेंट रोड खोदकर पहुंचाया नुकसान, सहयोग अस्पताल पर लगा जुर्माना

Damage caused by digging cement road, Sahyog Hospital fined
सीमेंट रोड खोदकर पहुंचाया नुकसान, सहयोग अस्पताल पर लगा जुर्माना
मनपा ने ठोंका दंड सीमेंट रोड खोदकर पहुंचाया नुकसान, सहयोग अस्पताल पर लगा जुर्माना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ऊंटखाना परिसर में सहयोग अस्पताल पर मनपा ने 30 हजार रुपए का दंड ठोंका है। अपने व्यवसाय के लिए सीमेंट रोड खोदकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर कार्रवाई की गई। मनपा की एनडीएस टीम ने अस्पताल संचालक से जुर्माना वसूल किया।

अन्य जगहों पर भी कार्रवाई
-प्रताप नगर में एसआर बिल्डर्स एंड डेवलपर्स पर सड़क किनारे निर्माण सामग्री डालने पर 10 हजार रुपए दंड ठोंका गया।
-टेलीफोन एक्सचेंज परिसर में बिजली के खंभे पर बिना अनुमति विज्ञापन के पोस्टर लगाने पर 5 हजार का जुर्माना लगाया।
-इतवारी, मारवाड़ी चौक पर बोंद्र क्लॉथ स्टाेर्स में प्लास्टिक का इस्तेमाल करते पकड़े जाने पर 5 हजार जुर्माना वसूला गया।
 

Created On :   13 April 2023 12:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story