दस्यु सुन्दरी साधना ने युवक को अगवा कर रात भर पीटा, फिरौती लेकर छोड़ा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
 दस्यु सुन्दरी साधना ने युवक को अगवा कर रात भर पीटा, फिरौती लेकर छोड़ा

डिजिटल डेस्क, सतना। तराई में दहशत फैला रही दस्यु सुन्दरी का नया कारनामा कर्वी जिले के भरतकूप क्षेत्र में सामने आया, जहां घर के बाहर टहल रहे युवक को अगवा कर तब तक पीटा जब तक कि परिजन फिरौती नहीं दे गए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 10 हजार के इनामी दस्यु सुन्दरी साधना पटेल अपने गिरोह के साथ 3 दिन पूर्व ठर्री गांव के पास से गुजर रही थी। इस दौरान गोली पटेल नामक युवक अपने घर के बाहर टहलता दिखाई दिया तो गैंग लीडर के इशारे पर डकैतों ने उसे अगवा कर लिया और जंगल की तरफ ले गए, जहां बेरहमी से पीटने लगे। फिर युवक के फोन से ही उसके घर वालों को संदेश भेज कर फिरौती की मांग की और रूपए ना पहुंचाने पर गोली को मार डालने की धमकी दी, जिससे घबराए परिजन ने आनन-फानन  20 हजार रूपयों का जुगाड़ किया और मध्यस्थ के जरिए दस्यु सुन्दरी तक पहुंचाया। तब कहीं जाकर उसने युवक की जान बक्शी और गैंग लेकर घने जंगल की तरफ निकल गई। बताया गया है कि बेहद शातिर और क्रूर दस्यु सुन्दरी ने बलखडिय़ा के भतीजे बिल्लू पटेल, बंशीपुर के ज्ञानेन्द्र उर्फ छोटू पटेल समेत आधा दर्जन सजातीय युवकों को मिलाकर नया गिरोह खड़ा कर लिया है। इलाके में अपनी दहशत बढ़ाने के लिए वह लगातार धमकी भरे संदेश लोगों को भेज रही है तो जंगल के आसपास मिलने वाले ग्रामीणों पर कहर बरपाने से बाज नहीं आ रही है।

दीपक व अजय का साथ छोड़ा
तराई के सूत्रों की मानें तो दस्यु सुन्दरी साधना पटेल ने 20 हजार के इनामी डकैत दीपक शिवहरे को उसके भाई और जेल में बंद गैंग लीडर नवल धोबी के साले व 20 हजार के इनामी डकैत अजय धोबी को गिरोह से अलग कर दिया था, फिलहाल तीनों डकैत भूमिगत हो गए हैं। इनके द्वारा अपना अलग गिरोह खड़ा करने की कोशिश भी की जा रही है, लेकिन अब तक कोई मदद नहीं मिलने से छिपे हुए हैं।
 

Created On :   3 Oct 2018 2:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story