दस्तक अभियान 19 जुलाई से होगा प्रारंभ आंगनवाड़ी, आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर देंगे दस्तक!

Dastak campaign will start from July 19, Anganwadi, ASHA and health workers will knock door-to-door!
दस्तक अभियान 19 जुलाई से होगा प्रारंभ आंगनवाड़ी, आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर देंगे दस्तक!
दस्तक अभियान 19 जुलाई से होगा प्रारंभ आंगनवाड़ी, आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर देंगे दस्तक!

डिजिटल डेस्क | खण्डवा जिले में 19 जुलाई से दस्तक अभियान प्रारंभ होगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि 19 जुलाई से 18 अगस्त 2021 तक चलाये जाने वाले इस अभियान के तहत् स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास के संयुक्त दल जिसमें ए.एन.एम. आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व्दारा 5 वर्ष से छोटे बच्चों वाले परिवारों में घर पर स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं की दस्तक दी जाकर बच्चों में पाई जाने वाली बीमाारियों की सक्रिय पहचान एवं उचित प्रबंधन सुनिश्चित करेंगे।

अभियान में जन्म से पांच वर्ष तक के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय रूप से पहचान एवं प्रबंधन करना, छ: माह से पांच वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन करना, नौ माह से पांच पांच वर्ष के समस्त बच्चों का विटामिन ए अनुपूरण करना, पांच वर्ष तक के बच्चों में बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान एवं रेफरल करना, पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चें में बाल्यकालीन दस्त रोग के नियंत्रण हेतु ओ.आर.एस. के उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता में बढ़ावा एवं प्रत्येक घर में गृहभेंट के दौरान ओ.आर.एस. पहुँचाना, गृहभेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छूटे हुये बच्चों की जानकारी लेना, शिशु एवं बाल आहारपूर्ति संबंधी समझाइश समुदाय को देना एवं स्तनपान संबंधी भ्रांतियों में कमी हेतु सामुदायिक जागरूकता लाना, कम वज़न के नवजात शिशुओं की उचित देखभाल हेतु समुदाय में कंगारू मदर केयर पद्धति संबंधी जागरूकता, एस.एन.सी.यू. एवं एन.आर.सी. से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग एवं फॉलो-अप को प्रोत्साहन, बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों की पहचान की जायेगी। डॉ. तंतवार ने जिले के समस्त नागरीकों से अभियान मंे सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि अपने घर आने वाले दल को गर्भवती माता एवं शिशु के टीकाकरण एवं स्वास्थ्य की की सही जानकारी प्रदान कर सहयोग करें।

Created On :   19 July 2021 8:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story