वंचित अजजा विद्यार्थी 31 तक कर सकेगें छात्रवृत्ति आवेदन!

Deprived ST students will be able to apply for scholarship till 31!
वंचित अजजा विद्यार्थी 31 तक कर सकेगें छात्रवृत्ति आवेदन!
छात्रवृत्ति आवेदन! वंचित अजजा विद्यार्थी 31 तक कर सकेगें छात्रवृत्ति आवेदन!

डिजिटल डेस्क | नीमच जिले के शासकीय एंव अशासकीय महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में अध्‍ययनरत अनुसूचित जानजाति के विद्यार्थियों को एमपीटीएएएस पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्‍त 2021 कर दी गई है।

जिला संयोजक आदिम जाति कल्‍याण श्री राकेश कंमार राठौर ने बताया, कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में एमपीटीएएएस पोर्टल पर अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा छात्रवृत्ति हेतुं आवेदन की तिथि विभाग द्वारा बढा दी गई है।

पूर्व में आवेदन की तिथि 15 अगस्‍त 2021 तक थी, जिसे बढाकर अब 31 अगस्‍त 2021 कर दिया गया है। श्री राठौर ने जिले के शासकीय एंव अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यो से सभी पात्र विधार्थियों के आवेदन उक्‍त पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज कराने का अनुरोध किया है।

Created On :   24 Aug 2021 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story