हरदुआ सरसबाहु में निकली विकास यात्रा 

Development journey started in Hardua Sarasbahu
हरदुआ सरसबाहु में निकली विकास यात्रा 
शाहनगर हरदुआ सरसबाहु में निकली विकास यात्रा 

 डिजिटल डेस्क शाहनगर नि.प्र.। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 5 फरवरी से नगर के वार्डो एवं गांव-गांव में विकास रथ के साथ विकास यात्रा की शुरुआत हुई है। जिसके तहत पन्ना जिले की पवई विधानसभा में भी विकास यात्रा निकाली जा रही है। इसी के तहत शाहनगर एसङीएम सुश्री रचना शर्मा के मार्गदर्शन पर शाहनगर विकासखंन्ङ के दो दर्जन से अधिक ग्रामों में विकास यात्रा निकाली गई। जिसकी शुरूआत हरदुआ सरसबाहु पंचायत से कराई गयी जहां गांव की महिलाओं सहित नवयुवतियां ने सिर पर मंगल कलश रखकर मंगल गायन करते हुये सभी अधिकारी-कर्मचारियों का स्वागत किया। यह विकास यात्रा ग्राम ङोभा, बघनरवा, हरदुआ गीजन, पटैरेया, सुर्रा, मलघन तुल्ला, गजंदा, बिहरीया, नांदचांद, चलनी, सिमरीपौङी खम्हरिया, अतरहाई, सरराखेंरा, अतरहाई महेबा, चकरा, झिरमिला, बोरी में विकास यात्रा निकाली गई। नांदचांद शिव मंदिर परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे, एसडीएम, सुश्री रचना शर्मा  द्वारा एक चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुनकर तत्काल उनका मौके पर ही निराकरण किया गया। यह यात्रा पवई एवं शाहनगर विकासखंड के 166 ग्रामों से होकर गुजरेगी एवं 25 फरवरी को इसका समापन होगा।

Created On :   16 Feb 2023 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story