एकतरफा प्रेम में हताश युवक ने युवती को मिट्टी का तेल छिड़ककर लगाई आग, हालत गंभीर

Disgruntled youth in unilateral love sprayed kerosene oil on girl
एकतरफा प्रेम में हताश युवक ने युवती को मिट्टी का तेल छिड़ककर लगाई आग, हालत गंभीर
एकतरफा प्रेम में हताश युवक ने युवती को मिट्टी का तेल छिड़ककर लगाई आग, हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, जुन्नारदेव। खापास्वामी के एक सिरफिरे युवक ने युवती पर केरोसिन छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। आग में बुरी तरह से झुलसी युवती को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे नागपुर रेफर कर दिया गया है। उपनिरीक्षक केके डोंगरे ने बताया कि डुंगरिया के खापास्वामी में रहने वाले सुरेन्द्र पिता मानक सरेयाम ने एकतरफा प्रेम के चलते गुरुवार शाम लगभग 4 बजे वार्ड क्रमांक 13 में रहने वाली युवती के घर जबरन घुस गया और युवती पर केरोसिन डालकर उसने आग लगा दी। सिरफिरे से अपनी जान बचाने युवती भागकर घर के बाहर आ गई। लेकिन तब तक आग की लपटें उसे पूरी तरह से घेर चुकी थी। इस दौरान आरोपी युवक भी आग में मामूली रूप से झुलसा है। घायल युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने सुरेन्द्र सरेयाम के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला कायम किया है।


गैस चूल्हे से युवती झुलसी 
जिला मुख्यालय के करीब गुरैया बस्ती में गैस चूल्हे की आग भभकने से एक युवती आग की लपटों में घिर गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि बुधवार रात लगभग आठ बजे गुरैया निवासी 18 वर्षीय कंचन पिता बुद्धु के कपड़ों में गैस चूल्हे से आग लग गई। जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। 

रेलवे स्टेशन से गहने गायब 
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक में पातालकोट ट्रेन से उतरी दो ब्रम्हचारिणी बहनों का ज्वेलरी से भरा बैग चोर चुरा ले गए। एकता बहन ने जीआरपी थाना में शिकायत करते हुए बताया कि भोपाल से छिंदवाड़ा आने के लिए पातालकोट एक्सप्रेस में सवार हुई थी। गुरुवार सुबह 9.45 पर वह प्लेटफार्म नंबर एक पर सामान लेकर ट्रेन से उतरीं तो बैग उनके पास था। इसके बाद स्टेशन पर रखा बैग थोड़ी ही देर में अज्ञात चोर चुरा ले गए। बैग में 50 हजार रुपए कीमत के जेवर, 22 हजार रुपए नकद और दो मोबाइल थे। बताया जा रहा है कि बैग उनके किसी परिचित का था। जिसे एकता बहन छिंदवाड़ा लाई थी। आरपीएफ थाना प्रभारी बीआर भगत ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380 के तहत मामला कायम किया गया है।

 

Created On :   8 Jun 2018 1:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story