उपार्जन के लिए जिला स्‍तरीय कन्‍ट्रोल रूम स्‍थापित!

District level control room set up for procurement!
उपार्जन के लिए जिला स्‍तरीय कन्‍ट्रोल रूम स्‍थापित!
उपार्जन के लिए जिला स्‍तरीय कन्‍ट्रोल रूम स्‍थापित!

डिजिटल डेस्क | नीमच कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में 27 मार्च 2021 से गेहूं एवं चना की समर्थन मूल्‍य पर खरीदी का कार्य प्रारम्भ हो गया है।

उपार्जन कार्य सुचारू रूप से सम्‍पादित करने के लिए जिला स्तर पर कन्‍ट्रोल रूप स्‍थापित किया गया है।

जिसका नम्‍बर 07423-225605 है।

किसानबन्‍धु एसएमएस प्राप्‍त होने पर सात दिवस के अन्दर निकटतम समिति के उपार्जन केन्‍द्र पर अपनी उपज तुलाई के लिए लाएं।

अन्यथा उन्‍हे अगले एसएमएस तक प्रतिक्षा करना होगी।

बगैर एसएमएस के उपज की तुलाई सम्‍भव नही हो सकेगी।

Created On :   31 March 2021 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story