विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की जिला बैठक संपन्न 

District meeting of Vishwa Hindu Parishad and Bajrang Dal concluded
विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की जिला बैठक संपन्न 
पन्ना विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की जिला बैठक संपन्न 

डिजिटल डेस्क पन्ना। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल पन्ना की जिला बैठक शहर के रानीगंज मोहल्ले में स्थित शिवानंद कुटी में संपन्न हुई। जिसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के महाकौशल प्रांत के प्रांत सह मंत्री सागर गुप्ता, महाकौशल प्रांत की सत्संग प्रमुख मालती दीदी, महाकौशल प्रांत की सहसंयोजिका सीमा सिंह, सतना विभाग के विभाग मंत्री दिलीप तिवारी, जिला अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता, जिला मंत्री रंजीत परमार उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम भगवान श्रीराम की एवं वीर बजरंग बली की पूजा अर्चना करके दीप प्रज्वलित करने के बाद बैठक पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिसमें संगठन द्वारा आगामी समय में चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं से एवं पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई। इसके पश्चात जिला मंत्री रंजीत परमार ने जिले में कुछ नवीन दायित्व की घोषणाएं की। जिसमें मातृशक्ति जिला उपाध्यक्ष सरोज व्यास, जिला समरसिता प्रमुख राजकुमार यादव को दायित्व दिया गया। आगामी ०5 फरवरी को संत रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में 5 से 25 फरवरी में धर्म रक्षा निधि का कार्यक्रम जिले एवं जिले के सभी प्रखंडों में किया जाएगा। जिसके संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए दायित्व सौंपे गए। बैठक में जिला सह मंत्री आदित्य पाठक, जिला सह मंत्री विनोद जडिया, विभाग सह धर्माचार्य प्रमुख श्रीनिवास रिछारिया, विभाग सहमंत्री विनीत तिवारी, विभाग मठ मंदिर प्रमुख विकाश चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष मनोज द्विवेदी, जिला संयोजक ऋषि नगायच, जिला सह संयोजक अखंड परमार, जिला गौरक्षा प्रमुख सौरभ यादव, जिला सुरक्षा प्रमुख विनय शर्मा, पन्ना नगर अध्यक्ष संदीप पाण्डेय, पन्ना नगर मंत्री कमलेश सिंह गुड्डू राजा, मातृशक्ति की जिला संयोजिका कल्पना सिंह एवं जिले के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

Created On :   5 Feb 2023 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story